Chaitra Navratri 2021: चैत्र नवरात्रि दुर्गा अष्टमी हवन विधि|दुर्गा अष्टमी का हवन कैसे करें| Boldsky

2021-04-19 5

The closing period of Chaitra Navratri is near. Now only the last three days of Navratri are left. Ashtami and Navami are special days in Chaitra Navratri. Among these also, the Ashtami date of the Shukla Paksha of Chaitra month is the most important day on which Durgashtami is celebrated. This eighth day of Navratri is that of Goddess Mahagauri, in which there is a special worship of Mother Durga. This time Durgashtami is on 20 April i.e. Tuesday. Know Chaitra Navratri Durga Ashtami Havan Vidhi.

चैत्र नवरात्रि का समापन काल समीप है। अब नवरात्रि के अंतिम तीन दिन ही शेष रह गए हैं। चैत्र नवरात्रि में अष्टमी और नवमी विशेष दिन होते हैं। इनमें भी चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि सबसे अहम होती है जिस दिन दुर्गाष्टमी मनायी जाती है। नवरात्रि का यह आठवां दिन देवी महागौरी का है जिसमें मां दुर्गा की विशेष पूजा का विधान है। इस बार दुर्गाष्टमी 20 अप्रैल यानि मंगलवार को है। मंगलवार को अष्टमी तिथि का होना शुभ माना जाता है। हवन करने से पूर्व स्वच्छता का ख्याल रखें। सबसे पहले रोज की पूजा करने के बाद अग्नि स्थापना करें फिर आम की चौकोर लकड़ी लगाकर, कपूर रखकर जला दें। उसके बाद इन मंत्रों से हवन शुरू करें। जानें चैत्र नवरात्रि दुर्गा अष्टमी हवन विधि ।

#ChaitraNavratri2021 #DurgaAshtamiHavanVidhi

Videos similaires